किछौछा दरगाह शरीफ में हुआ कंबल का वितरण

किछौछा20  नवंबर अंबेडकर नगर ।महान सूफी हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला ताला अले के आस्था ने किछौछा दरगाह शरीफ में स्थित हजरत बसारत बाबा के आस्ताने पर आज कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गरीब बेसहारा लोगों को मखदूम अशरफ के वरिष्ठ मुजाविर सूफी मसूद केसर बशारत बाबा के सजाद्दा नसीम ने अपने हाथों से कंबल वितरण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब बेसरा लोगों की मदद करना पुण्य का कार्य है हम सभी को चाहिए कि ऐसे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें इस साल हमने 5100 कंबल वितरण होगा आपको बताते चले कि इस अस्ताना से लगभग 30 वर्षों से कमल वितरण का कार्यक्रम होता आ रहा है इस मौके पर मुख्य रूप से रईस नेता नबी जान मनोज कुमार उपाध्याय अबरार मुजाविर मोहम्मद सईद मुजाविर शाहिद तमाम लोगों ने इस कर की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *