बस्ती। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है . यह चार दिन का त्योहार है. भगवान भास्कर की आराधना का लोकपर्व सूर्य षष्ठी कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि में मनाया जाता है. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पंचायत बनकटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल ने सभी जनपद वासियो को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
अरविंद पाल ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.जय चौबे ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से जिले की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है तथा जनपद वासियो से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं*