मुस्कुराहट भी बड़ी अजीब होती है ।
बड़ी दिलकस बड़ी अजीज होती है
दिल में चुभ जाए तो नजारे इनायत है
नज़रों में चुभ जाए तो दलील होती है
ये मुसकुराहट,,,,,,,,,,,,,,,,
मुस्कुराहट हर चेहरे की चमक ,
निगाहों का अनु नूर होती है।
खुदा का बेशकीमती तोफा है
ये हर शक्श के खुशियों की जमीन होती है
ये मुसकुराहट,,,,,,,,,,,,,,,,