रामनगर में सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभागियों का पंजीकरण का शुभारंभ हुआ

– रामनगर ब्लॉक मुख्यालय पर मिलेगा आवेदन फार्म

बस्ती। 03 दिसंबर से ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गयी। प्रतिभाग के लिए पंजीकरण 18 नंवबर को शुरू हो हुआ। रामनगर ब्लॉक मुख्यालय पर हवन पूजन अर्चन के साथ पंजीकरण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा तथा संयोजक अनूप शुक्ल ने किया।
सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी अपने ब्लॉक मुख्यालय पर दिनांक 18 नवंबर से 25 नवंबर तक अपने प्रतिभा को सुनिश्चित करने हेतु पंजीकरण करा सकेंगे। ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने कहा कि सांसद हरीश द्विवेदी के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को स्टेट तथा नेशनल लेवल पर प्रतिभा करने का मौका मिलेगा उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभा करने का अपील किया। ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने कहा कि रामनगर ब्लॉक के प्रतिभागियों का पंजीकरण ब्लॉक मुख्यालय पर होगा तथा उनका खेल प्रदर्शन किसान इंटर कॉलेज भानपुर के मैदान में पिछले वर्ष की भांति होगा। ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ल ने कहा कि आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी खिलाड़ी प्रतिभा करने से वंचित न रहे। इस अवसर पर प्रशांत सिंह विष्णु जायसवाल आकाश श्रीवास्तव सहित आयोजन समिति के सदस्य तथा सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *