बस्ती – उत्तर प्रदेश में जिला बस्ती के थाना कलवारी पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16.11.2023 को थाना कलवारी पुलिस द्वारा थाना कलवारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 272/23 धारा 363 , 366 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त माखन पुत्र रामू निवासी भेड़ौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को शिव तिराहा से समय करीब 13:00 बजे गिरफ्तार कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री विजय कांत यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती , का0 सुनील पाल थाना कलवारी जनपद बस्ती।