भगवान विश्वकर्मा के वंशज एकजुट होकर लड़े अपने हक और अधिकार की लड़ाई : डा. वीरेंद्र

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

कुंडा प्रतापगढ़। भगवान विश्वकर्मा जी के सभी वंशज लौहकार, काष्ठकार, शिल्पकार, स्वर्णकार एवं ताम्रकार आदि को समाज के विकास के लिए एकजुट होना होगा। जब तक हम एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद नहीं करेंगे, तब तक हमारी ताकत का किसी को एहसास नहीं होगा। उक्त बातें बाबागंज ब्लाक के नरियावां स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर आयोजित भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव एवं विश्वकर्मा सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि राजनीति में अपनी ताकत का अहसास सामाजिक एकजुटता से ही कराया जा सकता है। जब तक समाज में मतभिन्नता रहेगी, समाज को उचित अधिकार एवं स्थान नहीं मिलेगा । इसलिए अब समय आ गया है समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी। विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि जब तक समाज का व्यक्ति सांसद व विधायक नहीं होगा तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है। इसलिए समाज के लोग राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और सांसद विधायक बनाने का काम करें। विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल विश्वकर्मा ने जातिगत जनगणना में भगवान विश्वकर्मा जी के सभी वंशज लौहकार, काष्ठकार, शिल्पकार, स्वर्णकार एवं ताम्रकार की गणना विश्वकर्मा में कराए जाने की मांग की । अपना दल एस के प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव महेंद्र विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष रायबरेली जियालाल विश्वकर्मा, विश्वकर्मा नवक्रांति के संस्थापक सुरजीत विश्वकर्मा आदि ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। लखनऊ के कमलेश प्रताप विश्वकर्मा व मांधाता के राजेश विश्वकर्मा ने अपनी कविताओं से जमकर वाहवाही बटोरी। इसके पूर्व अतिथियों ने पंडित श्याम सुंदर शास्त्री व आचार्य हरिओम की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद मंदिर के सचिव सुभाष विश्वकर्मा, डा. शिवमूर्ति, जटाशंकर, ओम प्रकाश, रीतेश, रवी आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी गंगा प्रसाद व संचालन सुनील दत्त ने किया । कार्यक्रम के अंत में मंदिर अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने आए हुए अतिथियों व समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश विश्वकर्मा, विश्वकर्मा मंदिर मानिकपुर के अध्यक्ष रामलखन विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार विश्वकर्मा, विश्वकर्मा धर्मशाला नैनी के संरक्षक वेद प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष फूलचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, डा. राम नेवल, विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बब्लू विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का डेरवा बाजार में हुआ स्वागत
कुंडा प्रतापगढ़ : बाबागंज के नरियावां स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. वीरेंद्र विश्वकर्मा का डेरवा बाजार में विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों लोगों ने स्वास्तिक विश्वकर्मा की अगुवाई में फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज को भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस का चारा नहीं बनना है। विश्वकर्मा समाज को सभी राजनैतिक पार्टियों ने सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । लोकजन सोशलिस्ट पार्टी सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर पूरे प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह भीड़ बता रही है कि युवा पीढ़ी अपने हक और अधिकार के लिए राजनीति में बदलाव चाहती है। आने वाले चुनाव में इसका परिणाम दिखाई देगा । इस मौके पर उधुम विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, अनुज विश्वकर्मा, दीपक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *