आने वाली पीढ़ियो के लिए मिशाल होगी पुष्प वर्षा – राजेश महाराज

 

अयोध्या l प्रदेश के यशस्वी माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अयोध्या को विश्व पर्यटन पर स्थापित करने के लिए लगातार अयोध्या का विकास किया जा रहा है l अयोध्या का नाम भगवान राम के जन्म के लिए तो मसहूर तो था ही किन्तु माननीय योगी आदित्यनाथ जी के मुख्य मंत्री बनते ही दीपोत्सव के कार्यक्रम ने और भी वेहतर बना दिया है l वर्ष 2023 का दीपोत्सव अयोध्या को कई रिकार्ड दे रहा है l भगवान राम की राम लीला का मंचन भी अद्वितीय रहा l दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या की प्राचीन परंपरा रही है जिसको झाँकी निकाल कर मंचन किया जाता है l इसी क्रम में अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज के नेतृत्व में भगवान श्रीराम जी , माता सीता जी , लक्ष्मण जी , पवन सुत हनुमान जी के ऊपर साकेत महाविद्यालय से सभी झांकियां का फूल बरसा कर पूजन अर्चन किया l अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अपने टीम के साथ पुष्प बर्स और श्री जय श्री राम का नारा का उद्घोष किया और सभी आए हुए श्रद्धालुओं को फूल बरसा कर भगवान राम का स्वागत किया सभी झांकियां का स्वागत किया l झांकियों पर फूल बरसाने के बाद अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि जो कार्य हमारी टीम द्वारा किया जा रहा है वह आने वाले समय के लिए एक मिशाल पेश होगी l धीरे धीरे आने वाली पीढी धर्म – कर्म , पूजा – पाठ सनातन धर्म, संस्कृति के रास्ते पर चले यही प्रयास कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे l इस अवसर पर श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मत सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज,घनश्याम दास पहलवान, महामंत्री महगू लाल पांडे, रामबरन पांडे,रामकलप पांडेय,नंदलाल पांडेय, ननकू पांडेय, विशाल पांडेय, राहुल पांडेय, निर्मल पांडे, नवीन शर्मा, मनोज शर्मा, सूरज शर्मा, राघव शर्मा, शुभम पांडेय, बच्चा शुक्ला, सुरेंद्र यादव रविंद्र यादव, विराट पांडेय, सम्राट पांडे, स्वामी कलिकानंद महाराज, संतोष पाण्डेय मदन पांडेय हजारों तीर्थ पुरोहितों के साथ साथ सैकडों भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *