उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्णय का पुरजोर विरोध करते हुए संघर्ष की घोषणा की है। संगठन ने सरकार के इस अमानवीय व अव्यवहारिक निर्णय की निंदा करते हुए कहा है कि हम तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नही होने देंगे। संगठन उनके सेवा सुरक्षा के लिए हर संभव संघर्ष करेगा, जिसके तहत प्रथम चरण में 16 नवम्बर 2023 को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में इकाई अध्यक्ष व मंत्री के नेतृत्व में अपने अपने विद्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पत्र की प्रतिलिपि सभी मंडल अध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष व प्रांतीय पदाधिकारियों को भेजी गई है।