कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह मे आज स्पर्धा 2K23 का समापन

 

करमा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह में अंतर्विभागीय स्पर्धा ‘ 2K23’ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ 8/11/23 को हुआ, इस त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस के स्पर्धा में मुख्य अतिथि की भूमिका में बस्ती
के वर्तमान जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी रहे, जिन्होंने संस्थान के चेयरमैन श्री ओम नारायण सिंह , प्रबंधक श्रीमती नीता सिंह, सीoईoओo श्रीमती अंशू सिंह गौतम तथा श्री यजुवेंद्र विक्रम सिंह आदि के साथ माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुआ , तत्पश्चात स्टेडियम में उतरकर फीता काटकर खेल का उद्घाटन करते हुए बच्चो / खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। तत्पश्चात विभिन्न खेलो का आयोजन क्रमवार रखा गया- कबड्डी में बी0एड0 विभाग ने बाजी मारी |

स्पर्धा के 2K23 के द्वितीय दिवस के विशिष्ट अतिथि के रूप मे मो० जियाउर रहमान हॉकी कोच सेफई रहे, जिन्होंने बच्चों को गेम की नैतिकता बताते हुए इस मौके को खास बनाया तथा द्वितीय दिवस के विजयी प्रतिभागियों को बधाई देकर अभिप्रेरित किया। द्वितीय दिवस के मौके पर जहाँ खो-खो में नर्सिंग विभाग की जीत हासिल हुई, वहीं दूसरी ओर फॉर्मेसी ने भी थ्रोइंग इवेंट में अपनी प्रतिभा को उजागिर गिया।

इस स्पर्धा 2K23 के अंतिम दिवस 10/11/23 के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्ती जिला उप-क्रीडा अधिकारी श्री प्रमोद जायसवाल जी ने कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की । इस दिवस के शुभ अवसर पर वॉलीबॉल तथा रिले रेस का आयोजना किया गया, वॉलीबाल में संस्थान के पीoजीo कालेज को जीत हासिल हुई तथा रिले रेस में अंशु सिंह एवं दिलशाद अहमद अग्रणी रहे। समापन सत्र के मौके पर संस्थान की सेंट्रल टीम तथा शिक्षको के मध्य भी दमदार क्रिकेट मैच की प्रतिस्पर्धा कराई गई। जिसका लुफ्त स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों ने उठाया।
अगली कही में इस त्रिदिवसीय प्रतिस्पर्धा 2K23 में समस्त विभागो के विजयी प्रतिभागियों का अवार्ड/मेडल/ पुरस्कार/ तथा ट्रॉफी आदि से नवाजा गया। आज के विशिष्ट अतिथि तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर मैनेजमेंट समिति के साथ साथ सभी विभागों के प्राचार्य,शिक्षक ,शिकेत्तर कर्मचारी, मिडिया बंधु, संचालक समन्यवक, अनुशासन समिति के सदस्य ,सेंट्रल मैनेजमेंट टीम तथा सभी विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *