राजन इंटरनेशनल एकेडमी में फैन्सी ड्रेस एवं रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न

बस्ती। ख्यातिलब्ध शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” एवं रंगीली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्लेवे से लेकर यू.के.जी. तक के नौनिहालों ने शिरकत किया।

अपने परिधानों से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारतीय संस्कृति की परंपरा के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। कुछ बच्चों ने जहां अपने परिधानों से भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता की छवि को प्रदर्शित किया तो वहीं कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की ड्रेस धारण करके “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन करके चार चांद लगा दिया।

प्लेवे क्लास के छात्रों ने प्रकृति और भारतीय एकता का संदेश देते परिधानों को धारण करके जहां मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया वहीं एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने देवी-देवताओं के परिधान धारण कर प्राचीन भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया।

नौनिहालों की शानदार प्रस्तुतियों को देख भाव विभोर हुई प्रवन्धन निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि छोटी सी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि परिधान व्यक्ति के भीतर छिपे उसके व्यतित्व और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से नौनिहालों को भविष्य में बड़ी प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

साथ ही रंगोली प्रतियोगिता को सराहा

इसके लिए उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि अभिभावकों ने जिस तरह से अपने बच्चों को सजाकर विद्यालय को आच्छादित किया है उसके लिए विद्यालय परिवार सभी अभिभावकों के प्रति अपना आभार प्रकट करके उनके भरोसे को मजबूत बनाने के प्रति समर्पित है।

इस अवसर पर शिक्षा बरनवाल, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योति, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पाण्डेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दूबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दूबे, आकृति पाण्डेय, पूनम, शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीज़ना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पाण्डेय, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, राम निरंजन गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *