अयोध्या दीपोत्सव की तैयारी में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है पूरे अयोध्या क्षेत्र को सुरक्षा के घेरे में रखा गया है वही सरयू पुल के पास श्री राम की पैड़ी के पास कल शाम को अचानक खतरनाक जहरीला सर्प दिखाई दिया सूचना मिलते ही जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य कांस्टेबल नित्यानंद यादव गौ सेवक रितेश दास कविराज पुलिस मित्र के विजय कुमार राहुल शर्मा नीरज तिवारी। के सहयोग से खतरनाक सर्प का रेस्क्यू कर गौ सेवक रितेश दास के द्वारा जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पाई और गौ सेवक रितेश दास हमेशा ऐसे कार्यों को करते आ रहे हैं जिससे लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है और लोगों ने उनकी खूब प्रशंसा की।