बस्ती। शासन स्तर से जारी टाइम टेबल के अनुसार पूरे जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग की कक्षा 1 से 8 तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आज शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई, इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया विजय आनंद के कुशल पर्यवेक्षण में दुबौलिया ब्लाक की भी परीक्षाएं शुचिता पूर्ण ढंग से आज सम्पन्न हो गई, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया है और दीपावली की बधाई दी है, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, कुलदीप सिंह, आभा सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय ने बच्चों संग दीपोत्सव मनाते हुए, खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दिया, विद्यालय में कार्यरत रसोईया को उपहार आदि देकर सम्मानित किया।