अयोध्या की पौराणिक महत्व की शोभा है कुण्ड का हो जिर्णोधार – राजेश महाराज

 

अयोध्या 9 नवंबर श्री अयोध्या तीर्थ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया है l क्यूंकि टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम निषाद राज चौराहा किया गया था पुनः इसी क्रम में गुरु वशिष्ठ जी चौराहा रखा गया है l वहीं बृहस्पति भी है जो अपने नाम को सार्थक करता है l ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने बताया कि बृहस्पति कुण्ड का अपना पौराणिक महत्त्व है l जो शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है l इस कुण्ड में नहाने से बहुत से मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं और दोष दूर हो जाते हैं l अध्यक्ष राजेश महाराज ने यह माँग किया कि अयोध्या के विकास और विस्तार की तरफ बढ़ रही हैं यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं l जो विभिन्न कुंडों में स्नान करने के पूजन अर्चन करते है l सम्पूर्ण अयोध्या में समस्त कुंडों का भी देख रेख हो l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *