डीएम द्वारा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं खेल विभाग के कार्यो/योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर –   जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मिशन प्रेरणा फेज-2, निपुण भारत के प्रभावी क्रियान्वयन सहित अन्य एजेण्डा बिन्दुओं पर निपुण भारत मॉनीटरिंग सेन्टर पोर्टल के आधार पर समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा निपुण भारत के प्रभारी क्रियान्वयन एवं आपरेशन कायाकल्प आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा योजना के प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। समीक्षा के दौरान जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण की प्रगति माह अक्टूबर 2023 में संतोषजनक रही। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करें।

बैठक में आपरेशन कायाकल्प प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना संबंधी 19 मूलभूत सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति/प्रगति का विश्लेषण किया गया तथा गैप्स के अनुसार यथाशीध्र संतृप्त करने के निर्देश दिये गये। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा की गयी तथा 04 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण (कक्षा 09 से 12 तक) हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य (डायट), जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी (पंचायत) एवं समस्त जिला समन्वयक सहित अन्य सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति में लाइसेंस और हैसियत के माध्यम से आय बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि आसपरा ग्रुप के द्वारा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आर0ओ0 वाटर प्लांट लगाया जाएगा तथा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए ओपन जिम का स्टीमेट उप कीड़ा अधिकारी से मांगा गया तथा कुश्ती के खिलाड़ियों के हाल का स्टीमेट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *