अयोध्या l भगवान् श्री राम की जन्म भूमि जिसकी महिमा का गुणगान शास्त्रों हर जगह होता है उसी पवित्र भूमि पर माँ सरयू जी का प्रवाह बहुत से भक्तों का उद्धार होता है l अयोध्या में संत परंपरा का निर्वाहन बहुत से संत महंत माँ सरयू जी की प्रतिदिन की आरती करते हुए निभा रहे हैं l उसी क्रम में राजा महाराज नमामि सरयू सेवा ट्रस्ट संरक्षक श्री कमल नयन जी महाराज उत्तराधिकारी श्री राम जन्मभूमि के अध्यक्ष जी द्वारा प्रतिदिन कोई भी मौसम हो आरती जरूर करते हैं l माँ सरयू जी की आरती के बाद उन्होँने कहा कि मैं प्रतिदिन माँ सरयू जी आरती उनकी ही कृपा से करता हूँ ला यह माँ का ही आशीर्वाद है जो नियमित सेवा कर पा रहा हूँ l