बहराइच – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री प्रशान्त वर्मा द्वारा महिलाओ/बालिकाओ के प्रति के होने वाले अपराधो की रोकथाम एवं अपराध कारित करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी के संबंध मे* चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्री शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दिनांक 06.11.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 389/2023 धारा 354/354ख/506 भादवि व 66D IT Act में वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम निरीक्षक श्री बृजेन्द्र कुमार मिश्रा मय हमराही फोर्स द्वारा आज दिनांक 08.11.2023 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वाँछित अभियुक्तगण 01. इस्लाम पुत्र रफीउद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद अटल नगर कस्बा व थाना रूपईडीहा जिला बहराइच 02. अरशद पुत्र खालिक निवासी बड़ी मस्जिद अटल नगर कस्बा व थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 03. शमशुद्दीन पुत्र फारूख अहमद निवासी नई बस्ती कस्बा रूपईडीहा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर इण्डो नेपाल बार्डर (भारतीय क्षेत्र में) से समय 09.25 बजे सुबह से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
*अभियुक्तगण का नाम पता*
01. इस्लाम पुत्र रफीउद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद अटल नगर कस्बा व थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
02. अरशद पुत्र खालिक निवासी बड़ी मस्जिद अटल नगर कस्बा व थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
03. शमशुद्दीन पुत्र फारूख अहमद निवासी नई बस्ती कस्बा रूपईडीहा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
01. निरीक्षक बृजेन्द्र कुमार मिश्रा
02. हे0का0 अभिषेकधर द्विवेदी
03. का0 रामवीर चौहान
04. का0 जयचन्द गौड़