मया बाजार , अयोध्या l विकासखंड मया बाजार के सभागार में श्री उमेश प्रताप सिंह क्षेत्र पंचायत प्रमुख की अध्यक्षता में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एव कृषक जगरूकता कार्यक्रम एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया l गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक श्री देश दीपक सिंह वी0पी0 शाही ने कृषकों के जिला प्रबंधक श्री एके सिंह एवं गोष्ठी के नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी उमाशंकर , सहायक विकास अधिकारी प्रदीप सिंह एवं बीटीएम रमाशंकर सिंह , चंद्र प्रताप सिंह बीटीएम शिव शंकर सरोज, बीज भंडार प्रभारी अनिल यादव उपस्थित रहे l गोष्टी में प्रमुख उमेश प्रताप सिंह द्वारा सौ से अधिक किसानों को सरसो , चना , मसूर के मिनी किट वितरित किया गए l गोष्ठी में पराली प्रबंधन के बारे में बताया गया l कृषि वैज्ञानिक वी0पी0 शाही द्वारा गेहूं सरसों की विभिन्न प्रजातियों एवं खेती के बारे में एवं खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l कृषि वैज्ञानिक देश दीपक सिंह द्वारा पशुओं की देखभाल एव्ं बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई l इफको के प्रबंधक एके सिंह द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी के बारे में प्रयोग होने वाले एव्ं उनसे लाभ व बचत के बारे में बताया गया l सभा के अंत में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमुख द्वारा गोष्ठी के नोडल अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित किसानों के प्रति आभार प्रकट किया गया और गोष्टी के समापन की घोषणा की गई l गोष्ठी में फसल बीमा प्रतिनिधि श्री विनय सिंह कुशवाहा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत बताया गया l