कुदरहा, बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर गांव में खेत में बास का बेड़ा जबरन हटाने व खेत में पेड़ से पत्ता गिरने पर हुए मारपीट मामले में दो घायलो में एक युवक ने
पांचवें दिन बीआरडी मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर गांव में सन्नाटा पसर गया। वही लालगंज पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जब चौथे आरोपी की गांव में रात भर छापेमारी करती रहे लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
उजियानपुर गांव निवासी 35 वर्षीय ओमकार पुत्र रामसूरत को पड़ोसीयो ने लाठी डंडे से मार कर कर दिए थे। जिसमें ओमकार और इनकी माता अजोरा देवी को गंभीर चोट लगी थी। अजोरा देवी का जिलास्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। वही ओमकार के सर में गंभीर चोट लगने से गोरखपुर बीआरडी मेडिकल में उपचार के दौरान पांच दिन से संघर्ष करते मंगलवार की रात में जंग हार गया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। ओमकार घर का इकलौता कामसुत पूत था। जो दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी व तीन बेटा 16 वर्षीय शिवा, 14 बर्षीय शुभम और 9 वर्षीय सत्यम को अपने पीछे छोड कर चले गए। वही परिजन दहाड मार कर रो रहे है।
पुलिस की प्रणाली पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए हो रही है। लोगों का कहना है अजोरा देवी का दोनों हाथ और एक पैर टूट जाने के बाद भी आरोपियों को शांति भंग में पावंद कर छोड दिया गया। घटना के दो दिन बाद ओमकार का गभीर हालत देख आनन फानन में गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी थी। मौत की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस ने पूरी रात गांव में आरोपी विवेक कुमार के घर छापेमारी करती रही। लेकिन पुलिस खाली हाथ वापस लौट गयी। जब की राम सजीवन, शौरभ व सचिन पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि परिजनों का आरोप है कि आरोपी विवेक को घटना के दिन पुलिस पकड़ कर थाने ले गई और शाम को छोड दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज जीतेंद्र सिंह ने बताया कि तीन अभ्युक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है।