बस्ती। 6 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। परसरामपुर थानांतर्गत इमिलिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सर्वजीत व उनके परिजनों पर तीन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस ने सर्वजीत की तहरीर पर गांव के ही राधेश्याम, जानकी व सुनीता के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। मारपीट की दूसरी घटना पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कठवतिया सांवडीह में सामने आई यहां विपक्षी के हैंडपंप का पानी पीने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाबत पीड़ित वीरे चौहान की तहरीर पर पुलिस ने गांव की ही अनीता के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। मामले की विवेचना कर रहे एसआई रामकलेश ने बताया कि छानबीन में मामला आपसी रंजिश का पाया गया है। वहीं सोनहा थानांतर्गत एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने व उसे मारने पीटने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर क्षेत्र के डुमरी चौधरी पुरवा गांव निवासी आकाश वर्मा, सत्यराम, हर्षित पटेल व राहुल चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।