बस्ती 4 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना क्षेत्र रुधौली बखिरा मार्ग पर स्थित सुरवार कला चौराहे पर रात में बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई I
थाना क्षेत्र के रुधौली कस्बा निवासी रमेश कुमार गुप्ता अपनी पत्नी ज्ञानमती के साथ बाइक से संतकबीर नगर जिले के बेलहर कला में गए थे और वह वापस घर लौट रहे थे कि सुरवार कला चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर एक बकरी आ गई जिसको बचाने के चक्कर में वह अचानक ब्रेक मार दिए जिससे पति-पत्नी दोनों लोग बाइक से गिरकर चोटिल हो गए जिसमें पत्नी ज्ञानमती को गंभीर चोट लग गई स्थानीय लोगों की मदद से घायल ज्ञानमती को सीएससी रुधौली पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही ज्ञानवती को मृत्यु घोषित कर दिया l