सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो अधिकारी और ठेकेदार के विरुद्ध होगी कार्रवाई -जिलाधिकारी

बस्ती 2 नवम्बर लोक निर्माण विभाग में नयी कार्य संस्कृति लाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि सभी कार्य समय से पूरे किए जाय, कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेंगा, दोषी पाये जाने पर अधिकारी एवं ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 62 किमी. की 34 नयी सड़के निर्माणाधीन है। इसके सापेक्ष 31 किमी. सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 31 किमी. मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेंगा। अधिशासी अभियन्ता केशवलाल ने बताया कि इन सभी सड़को की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण है, निर्माण कार्य प्रगति पर है और भविष्य में चुनाव की आचार संहिता से मुक्त है।
उन्होने बताया कि विशेष मरम्मत के अन्तर्गत 303 कार्य स्वीकृत है, जिनकी लम्बाई 340.558 किमी. है। सभी कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कर लिए जायेंगे। उन्होने बताया कि गड्ढामुक्ति हेतु 739.56 किमी. के सापेक्ष 651.19 किमी. कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेंगा। सड़क नवीनीकरण का कार्य 353.92 किमी. के सापेक्ष 216.65 किमी. पूर्ण हो गया है। शेष कार्य भी 30 नवम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शासन के निर्देशो के अनुसार पूरी इमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करें, जिससे की विभाग की छवि में सुधार हो सकें। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा निर्मित लगभग 300 सड़को का अधिकारियों की टीम द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ना करने वाले तथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, उनको ब्लैक लिस्ट करने के लिए शासन को संस्तुति भेजी जायेंगी।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, अधिशासी अभियन्ता केशवलाल, अवधेश कुमार, सत्यपाल सिंह (भवन), सहायक अभियन्ता पंकज कुमार सिंह, प्रियंकमणि त्रिपाठी, उमेश विश्वकर्मा, राजेशमणि त्रिपाठी, धनन्जय पाण्डेय, अखिलेश सिंह, नवलकिशोर मिश्रा सहित सभी जूनियर इंजीनियर उपस्थित रहें।
—————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *