नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) बचपन ए प्ले स्कूल व ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस संयुक्त रुप से मनाया। इस अवसर पर बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तार से बताया गया । बच्चों को उनके त्याग व समर्पण की जानकारी दी गयीं।
समस्त विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता की शपथ ली । बच्चों ने ” रन फोर यूनिटी ” में हिस्सा लिया । स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने बच्चों को बताया की आज का दिन दो मायनो में यादगार है पहला हमारे आयरन मैन की जन्मतिथि और दुसरा हमारे आयरन लेडी की पुण्यतिथि । आज का दिन हम सब के लिये प्रेरणा श्रोत है ।
कार्यक्रम में बचपन व ए बी इंटरनेशनल का समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। डायरेक्टर अंजलि ने बताया की इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को सम्पूर्ण बनाने के लिये प्रयासरत रहते है ।