बस्ती 31 अक्टूबर बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटरा पानी टंकी के पास एका एक कार की चपेट में एक किशोर विमल आ गया।
घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृत विमल(17) के पिता फूलचन्द निवासी मडवानगर की तहरीर पर गडहा ओझा, कप्तानगंज निवासी कार चालक कुलदीप ओझा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।
—