तेज आवाज़ में साउंड बजाने पर दो आयोजको के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुदरहा। लालगंज पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित किए गए मापदंड का उल्लंघन कर तेज आवाज मैं साउंड सिस्टम बजाने के मामले में दो डीजे संचार को और दो आयोजकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया हैं।
         सोमवार को विसर्जन के दौरान लालगंज महादेव मार्ग पर डीजे संचालन के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लालगंज पुलिस ने धारा 269 /270/278/290//188 आईपीसी V15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 तथा 5/6 ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 में रुद्रा डीजे किस संचालक अनिल शर्मा निवासी रोता शुक्ला थाना लालगंज, सृष्टि डीजे के प्रोपराइटर रामचंद्र गुप्ता निवासी बरहुआ थाना मुंडेरवा, आयोजक शिव शंकर शुक्ला निवासी फ़ैलवा थाना लालगंज, आयोजक चंद्रभान चौधरी निवासी सजहरा थाना लालगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
          डीजे सिस्टम के साथ दो वाहनों को भी जप्त किया गया है जिसमें पिकअप यूपी 51 बीटी 2065 और एक बिना चेचिस व्यंजन नंबर की टाटा 407शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *