अनुराग लक्ष्य, 31 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
मुंबई रेलवे यात्रियों की सुविधाओ के लिए हमेशा नई नई योजनाओं पर कुछ न कुछ नया काम करती ही रहती है। इसी लिए तो शायद जो नेटवर्क रेलवे मुंबई का है वोह देश के किसी अन्य प्रांत में नहीं देखने को मिलता।
नई खबर यह है कि कल्लेयान और बदलापुर के बीच मध्य रेलवे नई लाइन बिछाने जा रही है। जो कल्याण और बदलापुर के रहवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। जहां एक नए स्टेशन की स्थापना होने जा रही है।
मुंबई रेलवे विकास कार्पोरेशन MRVC ने प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद ,चिखलोली, स्टेशन के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं, चिख्लोली स्टेशन CSMT खपोली लाइन पर अंबरनाथ से 4,3 किमी और बदलापुर से करीब 3 किमी की दूरी पर तकरीबन 8 एकड़ की जमीन पर 82 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जायेगा।
एमआरवीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस सी गुप्ता के मुताबिक कल्याण और बदलापुर के बीच तीसरी और चौथी लाइन का भी निर्माण किया जा रहा है।