अयोध्या प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पर सरयू स्नान घाट पर आए हुए कैलाश प्रसाद गुप्ता पुत्र कल्याण प्रसाद गुप्ता पता गंगापुर सिटी जिला गंगापुर राजस्थान के निवासी है । जो अयोध्या आए हुए थे सरयू नदी में स्नान कर रहे। स्नान के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव से पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे । जिन्हें डूबते देख ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस बड़ी मशक्कत के साथ सुरक्षित बचाकर बाहर लाया गया। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मण घाट पर 73 वर्षीय परमनाथ शर्मा व 70 वर्षीय अमृत दास स्नान करते समय अचानक डूबने लगे। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस व एसडीआरएफ के अथक प्रयास व परिश्रम से सुरक्षित बचाया गया ।बचाने वाले जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल लालमणि,कांस्टेबल अखिलेश यादव,एसडीआरएफ प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा,कांस्टेबल राजदीप,कांस्टेबल ललित कुमार,कांस्टेबल शैलेंद्र यादव व पुलिस मित्र के बलराम यादव स्थानीय नाविक संदीप माझी शामिल रहें । जिनके कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से जल पुलिस सरयू नदी में तैनात हुई है। तब से लेकर अब तक सैकड़ो लोगों की जाने बचाई गई है जल पुलिस और एसडीआरएफ की बहुत ही सराहना व प्रशंसा की।