बस्ती 27 अक्टूबर जिले के कर्मा देवी ग्रुप के डीएमएस और कर्मा देवी बीटीसी कॉलेज के रूपम गोस्वामी,अंशिका चौरसिया, सुनील कुमार, सावित्री, शिवम पटेल , नेहा मिश्रा, सीमा चौधरी, ट्विंकल गुप्ता, आकांक्षा मिश्रा कुल 9 अभ्यर्थियों का चयन बिहार में हुई BPSC के* *प्राइमरी शिक्षक भर्ती में हुआ। इस मौके पर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रघुनाथ पाल ने चयनित बच्चो को ढेर सारी बधाई देते हुए कहा की बड़े ही हर्ष की बात की संस्थान के बच्चे दूसरे प्रदेशों के भर्ती में भी चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।* *इस मौके पर कर्मा देवी संस्थान के चेयरमैन पूर्व आईएएस श्री ओम नारायण सिंह और कर्मा देवी ग्रुप की मैनेजर श्रीमती नीता सिंह ने बच्चो को ढेर सारी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।*