अयोध्या की राम लीला ने भगवान राम के जीवन दर्शन के साथ भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अद्वितीय स्वरूप – राजेश महराज

 

अयोध्या l विजय दशमी के अवसर पर लंका में रावण दहन के बाद राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न अपने सारे सेवक के सभी साथ अयोध्या वापस पहुंचकर रामकोट क्षेत्र की परिक्रमा हनुमानगढ़ी होते हुए टेढ़ी बाजार पर श्री अयोध्या अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्म सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राज से राजेश महाराज ने साथियों और सैकड़ो लोगों की टीम के साथ भगवान श्री राम जी, लक्ष्मण जी, भरत जी, शत्रुघ्न जी माता सीता जी की आरती और पूजन के साथ भव्य स्वागत किया और सारे साधु संतों को से आशीर्वाद प्राप्त किया l श्री अयोध्या तीर्थं धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने टेढ़ी बाजार पर भारत मिलाप का भाव स्वागत और सत्कार किया संतो और महत्व को माला पहनकर भगवान की आरती उतारी और कहा कि भगवान राम जैसे भाई की सेवा लक्ष्मण और भरत ने जो मिशाल पेश की वह दुनिया में एकमात्र भाई की मिशाल बनीं है l श्रीअयोध्या तीर्थ पुरोहित धरमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित राजेश महाराज का आज श्री अयोध्यास्थ रामलीला समिति की ओर से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। राजेश महाराज ने इस मौके पर कहा कि अयोध्या में जो राम लीला चल रही हैं उससे अयोध्या की संस्कृति और भगवान श्री राम जी के आदर्शो का लीला मंचन कर लोगो में संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित रखना है l इस अवसर पर इसके अध्यक्ष महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज, दशरथ महल मंदिर के महंत स्वामी देवेंद्र प्रसादाचार्य महंत शशिकांतदास जी, बधाई भवन मंदिर के श्री महंत राजीव लोचन शरण जी महाराज अयोध्या जनपद के एसपी सिटी मधुबन सिंह, अयोध्या सीओ एसपी गौतम, अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा,पुरोहित प्रदीप पांडेय जी, महंगू लाल पांडे,नवीन शर्मा,दरोगा दिवाकर यादव, दरोगा जगन्नाथ मणि त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *