सरयू स्नान घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सफलता पूर्वक जल पुलिस व पुलिस मित्रों के द्वारा कराया गया।

 

अयोध्या सरयू नदी में बड़ी ही सावधानी और सतर्कता पूर्वक श्री मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन कराने में जल पुलिस एवं पुलिस मित्रो का बहुत ही बड़ा सहयोग रहा। जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात होकर विसर्जन को बड़ी सावधानी एवं कुशलता के साथ सरयू नदी में विसर्जन करवाने में बड़ी मदद व सहयोग किया। वह मूर्ति विसर्जन का कार्य लगभग 4:30 बजे सुबह तक चला विसर्जन के दौरान कोई भी लापरवाही व असावधानी की घटना बिल्कुल भी घटित नहीं हुई। जिनके अथक प्रयास व कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस एवं पुलिस मित्रों का सराहना एवं भूरी भूरी प्रशंसा की। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल अजय कुमार,कांस्टेबल सचिन पाल,कांस्टेबल पंकज पाल,कांस्टेबल अखिलेश यादव,कांस्टेबल मनोज पाल, व पुलिस मित्र के विश्वनाथ(रघुवीर)शुक्ला,विजय कुमार, अंकित मोदनवाल,नीरज तिवारी,भूपेन्द्र शुक्ला,विष्णु तिवारी, मनोज कुमार,हरीश कुमार,सागर सोनी शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *