नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) नवरात्र व विजयदशमी के पावन पर्व पर नगर की शक्ति स्वरूपा बच्चिया एवं महिलाएं गरबा खेल कर क्षेत्र के लोगों को एक संदेश देंगे की नौतनवा किसी से पीछे नहीं है। इस गरबा कार्यक्रम में नगर के अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए अपील किया गया है।
आज शनिवार को नौतनवा के सेंट फ्रांसिस स्कूल में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नाल खान पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विक्रम शाही ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि गरबा कार्यक्रम इस क्षेत्र के लिए बिल्कुल नया है। इसके लिए अभी तक 50 से अधिक महिलाओं ने अपने नाम नोट कराए हैं। यह कार्यक्रम कल रविवार की शाम 5 बजे से 8 बजे तक नौतनवा के व्हाइट हाउस में संपन्न होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विजयदशमी जैसे महान पर्व को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए गरबा जैसा कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नौतनवा नगर का नाम रोशन होगा और यह संदेश देंगे की नौतनवा कहीं से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। स्कूल की प्रबन्धक व पूर्व चेयर मैन नायला खान व पूर्व चेयर मैन गुड्डू खान ने नौ कन्याओं पुजन कर पैर धुले और आर्ती पुजन कर बच्चो मे प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रबंधक श्रीमती नायला खान, प्रधानाचार्य विक्रम शाही छात्र छात्र छात्राएं भारी संख्या मे मौजूद रहे।