बस्ती 21 अक्टूबर पैसेंजर ट्रेन से अयोध्या तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दुखद सूचना है मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे के पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो गोरखपुर से चलकर जाती है उसके संचालन में बदलाव किया गया है 19 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अयोध्या रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से कटरा रेलवे स्टेशन तक ही पैसेंजर ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है इस फैसले से रामनवमी में अयोध्या तीर्थ स्थल तक सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि इस दौरान गोरखपुर, संत कबीर नगर बस्ती से तमाम पैसेंजर यात्री अयोध्या तक रामनवमी के पावन पर पर यात्रा करने के लिए अधिक संख्या में जाते हैं इस सूचना से अब यात्रा के लिए यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा।