बस्ती 20 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के।मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मंझरिया रेलवे क्रासिंग के पूरब में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। रेल कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत मुंडेरवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया है। अभी तक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला का शव जगदीशपुर मंझरिया के दोनों ट्रैको के बीच में पड़ा मिला। बताया कि महिला पीले कलर का सलवार सूट पहनी हुई है और कद लगभग पांच फिट तथा रंग गेहुंआ है। शव पड़े होने की सूचना शुक्रवार की रात में रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोल मैन ने स्टेशन मास्टर को दिया, उसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजा तो भोर मे तीन बजे ही घटनास्थल पर जाकर शव को स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लिया। आस पास के गांव मे सूचना देकर पता कराया गया मगर कुछ पता नहीं लग सका। देखने में प्रतीत हो रहा कि महिला बिहार प्रांत की रहने वाली है।