बस्ती – उत्तर प्रदेश में जिला बस्ती के थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-20.10.2023 को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत डाबर गली व भटिहार रोड़ के मध्य हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 7 अभियुक्तों को रुपये 2,970/- नगद (माल फड) व रुपये 750/- नगद (जमा तलाशी) ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0-224/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण में विशाल पुत्र राजकुमार पुत्र इटैलिया मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , गोलू पुत्र राजू निवासी ग्राम मनहनडीह थाना कोतवाली जनपद बस्ती , रामजनक पुत्र विरबहादुर निवासी ग्राम चाईपुरवा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , नीरज पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इटैलिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , अमित पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम चाईपुरवा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , सूरज पुत्र रामचरन निवासी ग्राम चाइटोला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , धीरज पुत्र स्व0 राम उजागीर निवासी ग्राम चाईपुरवा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती |
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह जनपद बस्ती , उ0नि0 श्री मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , हे0का0 रामसिंगर, का0 हेमन्त सिंह, का0 मृत्युजय, का0 आकाश दीप थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती |