बस्ती- बजाज ऑटो सेल्स कंपनी बाग बस्ती प्रकाश बजाज के सौजन्य से मालवीय रोड स्थित ए पी एन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में कल दिनांक-21-10-2023 शाम 3 बजे पल्सर मनिया 2.0 का रोमांचक स्टंट शो का आयोजन किया जा रहा है देश के मशहूर स्टंट राइडर्स द्वारा रोमांचक करतब दिखाया जायेगा। जिसका उद्घघाटन सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव द्वारा किया जायेगा।