देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम 

बहराइच 16 अक्टूबर। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति’’ संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्कृति विभाग की ओर से प्रदेश में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित किये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि की शुभ तिथियों में प्रदेश के देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा लागू किये गये कानूनों का वृहद प्रचार-प्रसार हेतु विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा शारदीय नवरात्रि के दौरान अष्टमी एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ने हेतु प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों पर स्थानीय लोक कलाकारों/भजन मण्डलियों/कीर्तन मण्डलियों के सहयोग से विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *