बस्ती। 15 अक्टूबर जेल की सजा काटने वाले कैदियों का पूरा विवरण अब एक क्लिक पर मिलेगा। इसके लिए जेल बंदियों की पूरी कुंडली ऑनलाइन ई-प्रिजंल पोर्टल पर तैयारी की गई है। इसमें हर कैदी के जेल में बिताए दिनों के साथ ही उससे मुलाकात के लिए जेल आने वालों का पूरा विवरण दर्ज होगा। ताकि किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति होने पर पुलिस इन सूचनाओं का प्रयोग अपराध नियंत्रण के लिए कर सके। जेल में सजा काटने के बावजूद बाहर संचालित आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए गृह विभाग ने अब जेल में बंद कैदियों की कुंडली तैयार कर उसका डेटा बेस सुरक्षित करने की कवायद शुरू की है। ई-प्रिजंस पोर्टल पर जेल में बंद कैदियों के आपराधिक इतिहास के साथ ही उनसे जुड़ी अन्य छोटी बड़ी जानकारी, जेल में बिताए उनके दिन व इस दौरान उनसे मुलाकात करने के लिए आने वालों का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। वर्तमान में 734 कैदी बंद हैं। अलग-अलग बैरकों में निरुद्ध बंदियों की फोटो व फिंगर प्रिंट लेकर उन्हें कंप्यूटर में अपलोड करने के साथ ही शरीर पर उनके पहचान के निशान का सत्यापन भी कराया जा रहा है। इस निशान का जिक्र भी पोर्टल में दर्ज विवरण में होगा। जेल अधीक्षक विवेकशील त्रिपाठी ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं से जरूरत होने पर पुलिस जेल से छूटने वाले कैदियों के बारे में बस एक क्लिक पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगी।
जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी से मिलने के लिए आने वालों को भी अब मुलाकात का कारण लिखित तौर पर बताना जरूरी हो गया है। इस पर अमल शुरू करते हुए अब जेल में मुलाकात के लिए आने वालों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पता, फोटो के साथ आवेदन आदि ब्योरा भी पूरी तरह सुरक्षित रखा जा रहा है। ताकि किसी भी समय बंदी की गतिविधि व उसके मुलाकातियों की जानकारी मिल सके।