– पूर्व माध्यमिक महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ने महिला सशक्तिकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया
बस्ती – जनपद बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर विनोद त्रिपाठी के निर्देशानुसार पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह के नेतृत्व में बच्चों द्वारा मिशन शक्ति रैली निकाली गई ।
इस दौरान गांव में घर-घर जाकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया । विद्यालय में अनुपस्थित बालिकाओं के अभिभावकों से बात कर कर उन्हें विद्यालय में नियमित भेजने का आग्रह किया गया। विद्यालय में बच्चों द्वारा वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।