सांसद द्वारा दिव्यांग बच्चों के उपयोग हेतु ऐलेक्सा डिवाइस का किया गया वितरण

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – सांसद प्रवीण निषाद की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल मार्ग दर्शन में शिक्षित युवा सेवा समिति पांडेय बाजार बस्ती के माध्यम से दिव्याग बच्चों के उपयोग हेतु ऐलेक्सा डिवाइस का वितरण कम्पोजिट विद्यालय खलीलाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम पर किया गया। कम्पोजिट विद्यालय खलीलाबाद पर डिवाइस विद्यालय को उपलब्ध कराते हुए मा0 सांसद प्रवीण निषाद जी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अधिकतम प्रयोग से हम दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना सकते हैं। सभी को शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत स्वयंसेवी संगठनो के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसका अधिकतम उपयोग दिव्याग बच्चों के शिक्षा के साथ सामान्य बच्चों को भी लाभान्वित किया जाएगा।

विद्यालय को उपकरण उपलब्ध कराते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के साथ 24 विशेष अध्यापकों की टीम जनपद में कार्यरत है जो विभिन्न दिव्यांग विशेषज्ञ के रूप में कार्य करते हैं ।जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा नोडल टीचर के माध्यम से कराई जा रही है । जिन विद्यालयो पर तकनीकी रूप से सहयोग की आवश्यकता होती है वहां स्पेशल एजुकेटर द्वारा समर्थ ऐप के माध्यम से बच्चों एव विद्यालय स्टाफ को तकनीकी रूप से सहयोग प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर अल्प दृष्टिबाधित बालिका एवं मानसिक मंडता से ग्रस्त बालिका द्वारा माननीय सांसद जी के समक्ष एलेक्सा डिवाइस का उपयोग कर किया गया कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक समेकि शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ में बताया कि इस वर्ष शिक्षित युवा सेवा समिति के माध्यम 13 विद्यालयों को एलेक्सा डिवाइस उपलब्ध कराया जाना है। जिसके प्रथम चरण में कंपोजिट विद्यालय खलीलाबाद एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम को आज उपकरण उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, नगर प्रमुख भारतीय जनता पार्टी जज्जी सरदार, शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती के प्रतिनिधि राम जी शुक्ला कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी विज्ञान अध्यापिका अनुराधा व्यायाम शिक्षक इंद्रेश पांडेय के साथ स्पेशल एजुकेटर अर्चना त्रिपाठी तथा विश्वनाथ विश्वकर्मा कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *