डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आपरेशन त्रिनेत्र अभियान सम्बंधित बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में शासन की मंशा के अनुसार जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित करने के संबंध में कार्य योजना बनाये जाने सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों का विकास खण्डों के माध्यम से सर्वे करा लिया जाए कि ग्राम पंचायतों के किन प्रमुख चौराहों, विद्यालयों के आस-पास अथवा संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाना है।

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने अवगत कराया कि शासन के मंशानुसार आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों को कैमरे की निगरानी में रखें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है इसकी मॉनीटरिंग पंचायत भवन स्तर से लेकर ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लग जाने से आपराधिक गतिवधियों में कमी आयेगी तथा अराजकतत्वों में भय व्याप्त होगा एवं ऐसी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों को पुलिस आसानी से चिन्हित कर सकेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी0 एल0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय नायक, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य कार्यपाल अधिकारी मत्स्य विजय मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *