🟤🟤 ओ३म् 🟤🟤
👁️ सावधान मानव 👁️
🦟 डेंगू एवं मलेरिया 🪳
धर्म प्रेमी सज्जनों! इस समय डेंगू व मलेरिया का प्रकोप चरम सीमा पर है। इस अवसर पर अंग्रेजी दवाओं से बचें क्योंकि अंग्रेजी दवा 🌿 प्लेट्स 🌿 बहुत तेजी से गिरते हैं।
ऐसे समय में दो ही उपचार हैं जो १००% कारगर हैं।इस औषधियों को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
🔥🔥 यज्ञ – चिकित्सा 🔥🔥
हवन सामग्री में ५० ग्राम सरसों पीली+५० ग्राम राई+ ५० ग्राम नीम की सूखी पत्तीचूर्ण बनाकर+१००ग्राम शक्कर+२० ग्राम हल्दी खड़ी( पाउडर नहीं छोटे छोटे टुकड़े बनाकर) ५० ग्राम गिलोय+५ ग्राम लौंग+ शुद्ध गूगल १० ग्राम+१० ग्राम मुलहठी+१००ग्राम पंचमेवा डालकर प्रातः एवं सायंकाल ( सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले) हवन करें गारंटी है कि घर में मलेरिया, डेंगू व टाईफाइड होगा ही नहीं।
🥣 आयुर्वेद चिकित्सा 🥣
नीम के पेड़ पर चढ़ी गिलोय+ तीन पत्ती तुलसी+ दो ग्राम अदरक का काढ़ा बिना दूध के ५० ग्राम प्रातः खाली पेट और सायंकालीन सोने से पहले ले लें। अगर कड़वा लगे तो थोड़ा गुड़ या मिश्री डालें मगर चीनी भूलकर भी न डालें।
ये दोनों औषधियां रामबाण हैं।
🪺 आचार्य सुरेश वैदिक प्रवक्ता