अयोध्या कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम बल्लाभाकुंज जानकी घाट के अधिकारी पूज्य श्री राजकुमार दास जी अयोध्या महानगर के प्रथम महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय अवध प्रांत की प्रांत अध्यक्ष सुश्री नीतू सिंह राष्ट्रीय कला मंच की राष्ट्रीय संयोजक सुश्री गुंजन ठाकुर राष्ट्रीय कला मंच की प्रांत सह प्रमुख सुनीता शर्मा कार्यक्रम संयोजक शिवम मिश्रा ने मां सरस्वती युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पआर्चन कर किया कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अभिनवदीप ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच ने कलाकारों को उनके अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में प्रदर्शित किया है राष्ट्र रंग कार्यक्रम का पहला संस्करण जो ककोरी के दसगोई ग्राम में आयोजित हुआ था सामाजिक संदर्भों का भित्ति चित्रण करके काकोरी के दसगोई गांव में जन जागरण किया गया था राष्ट्र रंग का दूसरा संस्करण जो अयोध्या में 10 से 12 अक्टूबर तक विद्याकुंड वार्ड में आयोजित हो रहा है उसमें पूरे प्रदेश के 20 निपुण कलाकारों के निर्देशन में 100 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी कलाकार दीवारों पर रामायण कालीन संदर्भों व सामाजिक संदर्भों पर आधारित चित्रण करेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो नीतू सिंह ने कहा कि भारत की लोक कला व लोक संस्कृति के बारे में बहुत व्यापक महत्व है भारत की लोक कला भारत के भाव पक्ष को समाज के सामने प्रस्तुत करती है भारत में गुफा आर्ट वित्तीय आर्ट व प्राचीन संदर्भों से लेकर आधुनिक संदर्भों तक ग्रामीण परिवेश में वह जनजाति संस्कृति में उनके बचपन से ही सीखे जाने वाली कलाएं आज समाज के सामने एक नया मानक गढ़ रहे हैं भारत में कला वा संस्कृति का अटूट संबंध रहा है भारतीय कलाओं ने सदैव समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है भारत की कला सदैव वैज्ञानिक दृष्टिकोण की रही है भारत में विविधता में एकता नहीं बल्कि एकता में विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन है केरल में रहने वाला वह पूर्वोत्तर में रहने वाला भारतीय नागरिक भी भारत की कलाओं के संबंध में एकमत व्यक्रय रखता है कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि विद्या कुंड वह क्षेत्र है जहां पर भगवान राम ने अपने गुरु वशिष्ठ से विद्यार्जन किया था उसे वार्ड को चुनकर राष्ट्रीय कला मंच ने वास्तव में ही ऐसे कलाकारों के प्रतिभा प्रदर्शन का एक अच्छा स्थान चुना है निश्चित ही उनके इस प्रतिभा प्रदर्शन के माध्यम से उनकी कला में निपुणता आएगी वह विद्या कुंड वार्ड के निवासियों को रामायण कालीन संदर्भों के अनेक आप्रकट प्रसंग के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी राष्ट्रीय कला मंच की राष्ट्रीय संयोजक गुंजन ठाकुर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कला मंच ने पूरे देश भर में कला साहित्य संगीत से जुड़े हुए विद्यार्थियों व नागरिकों को एक मंच प्रदान किया है राष्ट्रीय कला मंच ने अपने नाम के अनुरूपी कला के प्रति जुनून रखने वाले इसका उद्देश्य रखने वाले लोगों को मंच प्रदान किया है राष्ट्रीय कला मंच ने देशभर में राष्ट्रीय विद्यार्थी फिल्म महोत्सव मदारी जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में कला क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक नई दिशा दी है इसी क्रम में अवध प्रांत के अंदर राष्ट्र रंग कार्यक्रम में भी देश में बड़ी ख्याति प्राप्त की है राष्ट्र रंग के पहले संस्करण से अर्जित ख्याति से यह निकाला दूसरा संस्करण भगवान राम की नगरी अयोध्या में आयोजित हो रहा है निश्चित ही राष्ट्र रंग कार्यक्रम ने पूरे प्रदेश भर के कलाकारों में भगवान राम की नगरी के प्रति एक आकर्षण उत्पन्न किया जिससे पूरे प्रदेश के 20 निपुण कलाकार इस पूरे कार्यक्रम में मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित हो रहे हैं जब हम कला की बात करते हैं तो स्थिति भाव पक्ष उसमें जुड़ता है और इसलिए हम कहते हैं कि कलाकार सर्वाधिक भावना केंद्रित व्यक्ति होता है भावनाओं से ही उसके अंदर की कला का प्रस्तुतीकरण होता है आज आवश्यकता है कि हम अपनी भावनाओं को अपने कल के साथ जोड़कर अपनी अभिव्यक्ति को एक ऐसे माध्यम से रखें जिससे कि भारतीय समाज को एक नई दिशा मिले और भारतीय सामान नकारात्मक नकारात्मक प्रवृत्तियों को छोड़कर सकारात्मक पक्ष की ओर बढे जिस देश की उन्नति हो सके कार्यक्रम को अंत में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राम बल्लाभ कुंज के अधिकारी पूज्य राजकुमार दास ने कहा कि रामनगरी एक ऐसा केंद्र है जहां से प्रकट हुआ संदेश पूरे विश्व में एक नई दिशा देता है राष्ट्र रंग का यह कार्यक्रम जो अयोध्या में आयोजित हो रहा है इससे निश्चित ही अयोध्या के निवासियों के सहयोग से वह आमंत्रित कलाकारों के कुशल कल के माध्यम से नई दिशा प्राप्त करेगा जिस उद्देश्य को लेकर राष्ट्र रंग का यह कार्यक्रम अयोध्या के सीता कुंड में विद्या कुंड में आयोजित हो रहा है निश्चित ही रामायण कालीन संदर्भों के बारे में उसे निकला हुआ संदेश समाज को जन जागरण करेगी श्रीमद् भागवत पुराण में एक चर्चित प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक कथा आती है कि जब दो कलाकार एक चित्र बना रहे होते हैं एक कलाकार भगवान कृष्ण का चित्र बनाती है जब दूसरी कलाकार उसमें साथी कलाकार से पूछता है कि तुमने इस मूर्ति में इस पेंटिंग में तुमने भगवान श्री कृष्ण का पैर नहीं बनाया तो कलाकार अपने भाव का प्रगतिकरण करते हुए कहती है कि जिस प्रकार से पैर होते हुए हमारे श्याम सुंदर हमारे ब्रज से सदैव के लिए चले गए मैं नहीं चाहती के पेंटिंग भी पैर के कारण हमसे सदैव के लिए दूर हो जाए तो इसका सीधा अर्थ है कि सदैव अपनी कला के माध्यम से कलाकारों ने अपने भाव को प्रकट किया है और निश्चित थी या राष्ट्र रंग कार्यक्रम राष्ट्रीय कला मंच के एक सकारात्मक भाव पक्ष का उदाहरण भी है अंत में सभी अतिथियों ने कलाकारों को उनका किट वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कैनवास पर हस्ताक्षर करके इस भित्ति चित्रण से वीर का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय इकाई मंत्री यासिनी दीक्षित ने किया इस कार्यक्रम में साकेत महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर शिवकुमार तिवारी चित्रकला विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ कुमुद सिंह डॉक्टर अवनीश श्रीवास्तव प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक राज्य विश्वविद्यालय कार्य अंकित शुक्ला विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित महानगर अध्यक्ष आलोक डॉ आलोक सिंह महानगर मंत्री सत्यम दुबे आकाश मिश्रा मंत्री रत्नेश सिंह राणा आशुतोष नवनीत शुक्ला अभिषेक पांडेय परिणीता राय हर्षिका सिंह शिवम वर्मा आस्था मिश्रा अनुराग पांडे प्रियांशु तिवारी हर्ष तिवारी प्रांजल अनुराग शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।