थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

बस्ती – उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित उच्च अभियुक्त को मय माल मुकदमाती को गिरफ्तार करलिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तय आज दिनांक 10.10.2023 को थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा वादी मुकदमा की सूचना पर मु0अ0सं0 229/2023 धारा 380/411 भा0द0सं0 का अभियोग पंजीकृत कर वादी के निशानदेही पर वांछित अभियुक्त को क्षेत्रान्तर्गत मुरादपुर से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। तदोपरान्त अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय बस्ती के लिए रवाना किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त रबि दूबे पुत्र नरेन्द्र दुबे साकिन बजहा थाना लालगंज जनपद बस्ती का रहने वाला है।

अभियुक्त के पास बरामद समान का विवरण 06 अदद मोबाइल फोन , एक अदद रेडमी मोबाइल रंग आसमानी, एक अदद कार्बन की की पैड मोबाईल , एक अदद लावा कीपैड काला लाल रंग, एक अदद MI एन्डरायड रंग काला , एक अदद लेनेवो मोबाइल(क्रिम कलर गोल्डेन रंग), एक अदद MI एन्ड्रायड भूरा आगे सफेद पट्टी ,02 अदद साइकिल,अशोका कम्पनी की काला रंग की साईकिल ,एटलस कम्पनी की लाला रंग की साईकिल ,हैण्ड पम्प, बैष्णो स्पेशल नल मुड़ा नम्बर 483 फोर्स नम्बर फोर्स नम्बर , नगद रूपया. 2250 रूपये नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वालें पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती , वरि0उ0नि0 कन्हैया पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती , उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती , का0 श्रवण कुमार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *