अनुराग लक्ष्य, 10 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
यूं तो देशभक्ति फिल्मों के लिए हमेशा मनोज कुमार को याद किया जाता है, जिन्होंने शहीद, उपकार, क्रान्ति जैसी फिल्में देकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। लेकिन जब जे पी दत्ता ने बॉर्डर जैसी मेगा बजट की फिल्म बॉर्डर दर्शकों से सामने पेश किया तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और फिल्म ने सारे सफलता के रिकॉर्ड तोड दिए।
अब बॉर्डर 2 की तैयारियां भी जोर पर चल रही है। मज़े की बात यह है कि सनी देओल इस वक्त पूरे फॉर्म में हैं। गदर 2 ने जो सफलता का परचम लहराया है उससे भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी लिए बॉर्डर को भी इसका पूरा लाभ मिलने वाला है। इस बार बॉर्डर के सभी पुराने चेहरों के साथ आसुष खुराना भी फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। बहरहाल जेपी दत्ता के काबिलियत पर कोई संदेह नहीं है, जो बॉर्डर 2 के ज़रिए देश भक्ति फिल्मों के इतिहास में एक नया कीर्तिमान फिर स्थापित करने जा रहे हैं।