भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने 40 पूर्व प्रचारक व मरणोपरांत 5 उनके परिवार को किया सम्मानित

भारत विकास परिषद द्वारा शाखा जौनपुर द्वारा आयोजित मिलन व सम्मान समारोह में मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के “नगर क्षेत्र के” तृतीय वर्ष प्रशिक्षित एवं पूर्व प्रचारको का मिलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजान बरीनाथ स्थित शिशु मंदिर में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां भारती व स्वामी विवेकानन्द को पुष्प व दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख काशी प्रांत माननीय श्री राम चन्द्र जी,नगर संघचालक जौनपुर माननीय श्री धर्मवीर जी भारत विकास परिषद काशी प्रांत के नशामुक्ति प्रकल्प प्रमुख श्री दिलीप जायसवाल ने किया।वन्देमातरम गीत के पश्चात शाखाध्यक्ष शिवकुमार ने स्वागत उद्बबोधन ,परिषद परिचय,आज के कार्यक्रम वर्णन किया।शाखाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष (1925-2025) पूरे होने जा रहे है।संघ के देवतुल्य कार्यकर्ता हमारी धरोहर है।जो संगठन की उन्नति के लिए सतत प्रयत्नशील है।प्रचारको के जीवन से हम सभी प्रेरित होते है।सादा जीवन-उच्च विचार को लेकर विपरीत परिस्थितियो मे भी मातृ सेवा में लगे रहते है।सम्मान समारोह मे परिषद परिवार ने 45 लोगो को और कार्यक्रम मे संघ में समर्पित जीवन देने वाले मरणोपरांत उनके परिवार को प्रशस्ति पत्र, भागवत गीता,शाल,संघ का गौरव “टोपी ” देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे कुछ भावुक पल भी आये। पूर्व प्रचारको ने अपने जीवन काल का अनुभव साझा किया। श्री अविनाश जी कहा मुझे लगता है भारत मे ये ऐसा पहला कार्यक्रम है जो अपने मातृ संगठन के कार्यकर्ता के मिलन व सम्मान आयोजन के लिए भारत विकास परिषद को धन्यवाद दिया। श्री अनिल सिंह कैप्टन जी कहा पूर्व प्रचारको के सम्मान समारोह कार्यक्रम तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था।फिर भी भारत विकास परिषद का प्रयास सराहनीय है बहुत से ऐसे संघ के कार्यकर्ताओं से आज सालो बाद मुलाकात हो रही है जो की स्वास्थ कारणों से कार्यक्रमों में नही आते है।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा• श्री राम चन्द्र जी प्रान्त प्रचारक काशी प्रांत ने अपने उद्बबोधन मे कहा किसी व्यक्ति के 100 वर्ष पूरे नही होने जा रहे है।बल्कि संघ के 100 वर्ष होने को है।संघ के लिए समर्पित अपने युवावस्था मे संगठन के विचार को समाज मे लेकर जाना ।समाज से अच्छी बाते व कटु बाते भी निकलकर आती थी।आज संगठन सभी क्षेत्रो मे सफलतापूर्वक कार्य कर रही है।आज के कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने “नेत्रदान- महादान” करने की प्रतिज्ञा लेने वाले दो लोगो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री अजित जी नगर प्रचारक मंगलेशवर जी, नगर कार्यवाह डा• राजीव कुमार त्रिपाठी सह जिला प्रचार प्रमुख आनंद जी, श्याम मोहन अग्रवाल,रामेश्वर सिंह,कोषाध्यक्ष शरद साहू,प्रदीप जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव,शैलेन्द्र निषाद, दिवाकर गुप्त, कृष्ण देव वर्मा, शिवा वर्मा,राजीव श्रीवास्तव सुजीत गुप्ता एवअन्य सम्मानित बन्धु उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मानिक चंद्र सेठ एव आभार राम रतन सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *