बस्ती। उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा युवती के प्रेमी के साथ मंदिर में फिर से शादी कर लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने सामूहिक विवाह योजना के तहत उसकी शादी कराई थी। युवती की मां ने थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई। मुंडेरवा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर युवती को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया है। एसएचओ राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि दूसरी शादी करने की पुष्टि नहीं हो रही है। गुमशुदगी के मामले में उसे शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। युवती मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल गई थी। वहां से अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस बात की जानकारी होने पर युवती की मां ने मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों काे ढूंढकर निकाला तो पता चला कि युवती की पहले से शादी हो चुकी है।