बस्ती (आरएनएस)। जेल में बंद नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन धीरसेन की अभी मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं। एक महिला के साथ रेप के आरोप में धीरसेन 35 दिनों से जेल में निरुद्ध हैं। सितंबर में लगातार चले वकीलों की हड़ताल की वजह से चेयरमैन की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक इस बहुचर्चित रेप प्रकरण में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एससीएसटी की अदालत में जमानत पर सुनवाई होनी है। इस संबंध में पूछे जाने पर विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी विशेष कोर्ट हयात मोहम्मद ने बताया कि महिला के साथ रेप के दो आरोपियों धीरसेन व मायाराम के मामले में अभी संबंधित थाने से चार्जसीट नहीं प्राप्त हुई है। 6 अक्टूबर 23 को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है। बचाव पक्ष की ओर से इस मामले में जमानत की अर्जी दाखिल की गई है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।