बस्ती 05 अक्टूॅबर , प्रथम बार रेशम निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 से “पंडित दीनदयाल उपाध्याय ‘‘रेशम रत्न सम्मान” की शुरुआत की जा रही है। उक्त जानकारी उपनिदेशक रेशम एसपी सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि सम्मान का उद्देश्य रेशम उत्पादन एवं व्यापार से जुड़े कृषकों, व्यापारियों, संस्थानों, डिज़ाइनर एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित कर नवाचार को बढ़ावा देना है।
उन्होने बताया कि मा. मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा यह सम्मान आगामी 5 नवम्बर 2023 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में प्रदान किया जाएगा। सम्मान आठ अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाएगा। उन्होने बताया कि हर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार धनराशि 50,000 रू0 एवं द्वितीय पुरस्कार धनराशि 25,000 रू0 प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह समेत प्रदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि आवेदन आफलाइन एवं ऑनलाइन मध्यम से 10 अक्टूबर तक रेशम निदेशालय, विश्वास खंड, गोमतीनगर, लखनऊ को भेजे जा सकते हैं। आवेदन फार्म एवं अधिक जानकारी हेतु एसपी सिंह, उपनिदेशक रेशम मो.नं0-09415192791, सौरभ श्रीवास्तव, योजना अधिकारी मो.नं0-08840947166 तथा आशुतोष कुमार, रेशम विकास अधिकारी मो.नं0-06393135417 से सम्पर्क कर सकते है।
———–