ट्रेन चलाने कोलेकर पूर्व विधायक ने हस्ताक्षर अभियान का किया समर्थन

– क्रासर किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने मंदिर अस्पताल तहसील में कराया हस्ताक्षर

नौतनवा / महाराजगंज /  गोरखपुर से नौतनवा और नौतनवा से गोरखपुर तक ट्रेन चलने को लेकर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट द्वारा किए जा रहे 2 अक्टूबर से नौतनवा रेलवे स्टेशन के महा हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने नौतनवा तहसील में पहुंचकर हस्ताक्षर पंजिका पर हस्ताक्षर कर ओन से पूर्व चल रही सभी ट्रेनों को पुणे चलाई जाने को की मांग को जायज बताया पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि नौतनवा अंतर्राष्ट्रीय दो देशों के बीच का रेलवे स्टेशन है ट्रेनों की संख्या कम होने से रेल यात्री आवागमन नहीं कर पाते इसके अलावा हस्ताक्षर करने के नागेंद्र शुक्ला ने एक टेंपो पर मा हस्ताक्षर अभियान का बैनरलगाकर ट्रेन चलाने व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए नौतनवा तहसील परिसर में जाकर जहां अधिवक्ताओं से हस्ताक्षर कराया वही नौतनवा कस्बे के सभी वार्डों में जाकर लाउडस्पीकर से हस्ताक्षर की अपील करते हुए बनैलिया मंदिर, मैक्स सिटीअस्पताललोगों से हस्ताक्षर कराया ट्रेन चलाने के मामले को लेकर नौतनवा शहर के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान‌मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बताया जाता है कि 2 अक्टूबर से चल रहे हस्ताक्षर अभियान में रेल यात्री के रूप में छात्र व्यापारी अधिवक्ता किसान नेपाल निवासी रेलयात्री कर्मचारी सरकारी व प्राइवेट काम करने वाले कर्मचारी व अन्य लोगों ने ट्रेन चलाने की आवश्यकता पर हस्ताक्षर कर समर्थन किया इस दौरान डॉक्टर सुमित मिश्रा समाजसेवी विकास दुबे डॉक्टर घनश्याम जायसवाल डाक्टर अतुल चंद्र त्रिपाठी अनुराग त्रिपाठी गुड्डू मिश्रा कमलेश यादव कृष्ण मोहन मौर्य सुमित कुमार मद्धेशिया शिवामद्धेशिया सुधीर गुप्ताअयोध्या विश्वकर्मा सतीश सिंह अनिल शर्मा एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव एसपी सिंह मुकेश तिवारी वीरेंद्र पांडे धर्मेंद्र त्रिपाठी शमसुद्दीन खान गिरीश तिवारी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल अनिल अग्रवाल वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *