केन्द्रीय राज्यमंत्री, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, फाफामऊ में आयोजित रोज़गार मेले में हुईं सम्मिलित
प्रयागराज। केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी शनिवार को ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, फाफामऊ में आयोजित भव्य रोज़गार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। मंत्री के द्वारा चयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि नव-नियुक्त अभ्यर्थी गृह, स्वास्थ्य, वित्तीय सेवा और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी एवं आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भी अपनी सेवाएं देंगे। देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित 18वें रोजगार मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने सभी नवनियुक्त युवाओं को अनंत शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी युवा पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और अपनी सेवा भावना से देश को विकसित भारत @ 2047 की दिशा में और मजबूती से आगे ले जाएंगे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों सहित प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिजन उपस्थित रहे।