अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आज अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे की अध्यक्षता में जानकी घाट ने बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया गया। इस दौरान ट्रस्ट और पांडे पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की महती भूमिका रही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के सच्चे पुजारी रहे। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा किया। उन्होंने संकल्प लिया कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए पद चिन्हों पर चलेंगे और उनके अधूरे सपने को पूर्ण करेंगे। इस मौके पर पुरोहित समाज के उप मंत्री निर्मल पांडे, मोनू पांडे, पवन कुमार पांडे , रोहित पांडे ,प्रदीप पांडे ,सुनील पांडे, राहुल पांडे ,अतुल पांडे , आकाश गुप्ता ,राजेश चौबे, मुन्ना गुप्ता, एसके पांडे और रामभूषण मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।